कांग्रेस राज में शिक्षा की दुर्दशा
किस तरह सरकारी अधिकारी शिक्षा अधिनियम की धज्जिया उड़ा रहे है। गरीब और पिछड़े बच्चे पढना चाहते है लेकिंन न तो सरकार और न ही स्थानीय नेता, विधायक या फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चो की सुध ले रहे है। कांग्रेस राज में इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी की जहा सरकार के मुखिया अशोक गहलोत शिक्षा अधिनियम का ढिंढोरा पीट रहे है शिक्षा मंत्री साक्षरता का राष्ट्रीय पुरष्कार ले रही वही मंत्री के जिले में पंचायत समिति मुख्यालय पर गरीब बालक बालिकाए शिक्षा से वंचित है। इस पर गहलोत जी का कहना ये की कांग्रेस सरकार में अधिकारियो को कुछ नहीं कहा जायेगा अधिकारी अपना काम करे, अधिकारियो को खुली छुट देना ही तो है। अधिकारी कितना अच्छा या सरकार केसा काम कर रही है ये पंचायत समिति मुख्यालय पर देखने को मिल रहा है।
राजस्थान पत्रिका में मोहसिन हसन की रिपोर्ट अराइ ब्लाक में अधिकारियो की लापरवाही तथा सरकार के दावो की पोल खोल रही है।
आपका अपना
रामस्वरूप राजपुरोहित
किस तरह सरकारी अधिकारी शिक्षा अधिनियम की धज्जिया उड़ा रहे है। गरीब और पिछड़े बच्चे पढना चाहते है लेकिंन न तो सरकार और न ही स्थानीय नेता, विधायक या फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चो की सुध ले रहे है। कांग्रेस राज में इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी की जहा सरकार के मुखिया अशोक गहलोत शिक्षा अधिनियम का ढिंढोरा पीट रहे है शिक्षा मंत्री साक्षरता का राष्ट्रीय पुरष्कार ले रही वही मंत्री के जिले में पंचायत समिति मुख्यालय पर गरीब बालक बालिकाए शिक्षा से वंचित है। इस पर गहलोत जी का कहना ये की कांग्रेस सरकार में अधिकारियो को कुछ नहीं कहा जायेगा अधिकारी अपना काम करे, अधिकारियो को खुली छुट देना ही तो है। अधिकारी कितना अच्छा या सरकार केसा काम कर रही है ये पंचायत समिति मुख्यालय पर देखने को मिल रहा है।
राजस्थान पत्रिका में मोहसिन हसन की रिपोर्ट अराइ ब्लाक में अधिकारियो की लापरवाही तथा सरकार के दावो की पोल खोल रही है।
आपका अपना
रामस्वरूप राजपुरोहित
बिल्कुल सही कहा कि कांग्रेस राज में शिक्षा की दुर्दशा हो रही है
ReplyDeleteहर तरफ निराशा का घोर माहोल है
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई आदि से युवा वर्ग परेशान है
आज का युवा भाजपा की ओर एक उम्मीद लगाए देख रहा है
आप युवाओ से आशा है कि युवाओं की परेशानियां समझकर उन्हे दूर करने के लिए भाजपा को सत्ता में लाओ
शुभकामनाओं सहित
राजेन्द्र कुमार
जयपुर